+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
प्रदेश

अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 3 महिला और 6 पुरुष नक्सली मारे गए:विजय शर्मा

89views
Share Now

रायपुर:कल रात (29 अप्रैल) से जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। आज सुबह नारायणपुर-कांकेर के अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 3 महिला और 6 पुरुष नक्सली मारे गए हैं। किसी भी जवान को खरोच नहीं आई है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने x पर साझा की उपमुख्यमंत्री ने डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को बधाई।

विजय शर्मा ने कहा मैं पुनः नक्सलियों से आग्रह करता हूं कि विष्णु देव जी की सरकार चर्चा के माध्यम से इस मसले का हल चाहती है।

Share Now

Leave a Response