रायपुर:. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने मतदान करने का संकल्प लिया। मतदाता जागरूकता के लिए एकजुटता प्रदर्शित करने मानव श्रृंखला बनाकर “वोट”की आकृति बना नागरिकों को 7 मई को मतदान करने आह्वान किया। विद्यार्थियों ने पोस्टर और नारों के माध्यम से नागरिकों को मतदान का महत्व समझाया ।
लोकतंत्र की यही पुकार, मत खोना अपना मत अधिकार, जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है, सही नेता चुनने के लिए मतदाता को जगाना है ,बनो देश के भाग्य विधाता ,अब जागो प्यारे मतदाता, मतदान करना आपका धर्म है ,लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है, चाहे नर हो या नारी ,मतदान है सबकी जिम्मेदारी। पोस्टर पर लिखे इन स्लोगनों ने नागरिकों को विचार करने पर मजबूर किया और सभी ने 7 मई को अनिवार्य मतदान का संकल्प लिया। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने विद्यार्थियों को मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि मानव श्रृंखला बनाकर जिस प्रकार हम लोग मतदान के लिए एकजुटता और एकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। ठीक इसी प्रकार एकजुट होकर मतदान करने से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा ।हम अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदान करेंगे तो राष्ट्र खुशहाल और विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम 10 लोगों से संपर्क कर अनिवार्य मतदान सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला में शामिल थे।