दुर्ग:भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार मीडिया कर्मियों को भी डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा मुहैया कराया है। दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार पवन देवांगन, धनेंद्र सिंह चंदेल, अशोक पंडा और इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा और अनिल पंडा ने भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) में जिला प्रशासन द्वारा मतदान हेतु बनाये गये सुविधा केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किये। उन्हांेने लोगों को संदेश दिया कि हमने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया, अब आप लोगों की बारी है। पत्रकार बंधुओं ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 7 मई मतदान तिथि को अधिक से अधिक लोगों से अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने की अपील की है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- सेंटपॉल स्कूल के 1978 -83 बैच के छात्रों ने स्कूल पहुंच कर याद किये, अपने पुराने दिन
- सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर धान उपार्जन केंद्रों में किसान सम्मान कार्यक्रम का हुआ, आयोजन
- धान खरीदी के एवज में 13.19 लाख किसानों को 14059 करोड़ रूपए का भुगतान
- महतारी वंदन: महिलाओं की सूझ-बूझ से 14 हजार रूपए एकमुश्त
- वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित