नई दिल्ली:राहुल गांधी ने कहा बिलासपुर के गांव में एक बार फिर उस हिंदुस्तान से मिला जो नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं से बहुत दूर है।उन्होंने कहा यह देख कर बहुत खुशी हुई कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं सबके दिलों को छू रहा है।हर वर्ग का जीवन बदलने वाली हमारी गारंटियां:
– महिलाओं को ₹8,500/माह
– युवाओं को ₹1 लाख/साल की नौकरी
– 30 लाख रिक्तियों पर भर्ती
– किसानों को कानूनी MSP
– मज़दूरों का मेहनताना ₹400/दिन
– ₹25 लाख तक का मुफ्त इलाज
हर वर्ग की आकांक्षाओं को साथ लेकर चलने वाली INDIA की सरकार ‘हिंदुस्तानियों की सरकार’ होगी।