+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

प्रधानमंत्री ने चुनाव में एआई के इस्तेमाल को लेकर चेताया

116views
Share Now

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में एआई के इस्तेमाल को लेकर चेताया है.  देशवासियों से अपील है कि फेक वीडियो नजर आते ही पुलिस और हमारी पार्टी को जानकारी दो, कानून कार्रवाई होगी और उनको सबक सिखाया जाएगा.उन्होंने कहा, ‘AI का इस्तेमाल करके मेरी ही आवाज में सोशल मीडिया में भद्दी-भद्दी चीज़ें डाल रहे हैं.टेक्नॉलॉजी का दुरुपयोग करके चुनाव हार चुके लोग और मैदान छोड़ चुके लोग फेक वीडियो बना रहे हैं.’

Share Now

Leave a Response