101
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा इस देश ने तीन दशक तक अस्थिरता की कीमत चुकाई है। तीन दशक तक अस्थिर सरकारें चलीं और निर्बल प्रधानमंत्री रहे हैं। अब INDI Alliance हर साल अलग प्रधानमंत्री बनाना चाहता है।
10 साल से देश को मजबूत नेतृत्व मिला है, स्थिरता मिली है। न केवल राजनीतिक स्थिरता, बल्कि नीतियों और विकास के कार्यक्रमों में भी स्थिरता आई है।
add a comment