रायपुर:”जिस शिक्षा से समाज और राष्ट्र के हित की बात नहीं हो, वह सच्ची शिक्षा नहीं कही जा सकती”
शांतिकुंज गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एक बड़े युग प्रवर्तक थे।
जिन्होंने सनातन को जागृत करने का कार्य किया है। मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार भी उनके बताए रास्ते पर चलते हुए कार्य कर रही है। गायत्री परिवार का हमेशा से ही पूर्ण सहयोग मिलता रहा है।उक्त बातें लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में की।बृजमोहन अग्रवाल आज अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और आने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की दिशा में कार्य करने पर चर्चा की।