98
रायपुर:पीएससी घोटाले के बाद अब बिरनपुर हत्याकांड भी सीबीआई के हवाले यह जानकारी x पर साझा करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा पीएससी परीक्षा 2021 में हुई अनियमितता के मामले के बाद अब बिरनपुर हत्याकांड की जांच भी सीबीआई को सौंप दी गई है।उन्होंने कहा इस संबंध में हमारी सरकार के कैबिनेट के निर्णय और सहमति के आधार पर भारत सरकार ने विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी यह जानकारी साझा करते हुए कहा है कि “स्व. भुनेश्वर साहू के परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा।”हम स्व. भुनेश्वर साहू के परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे!
add a comment