103
नई दिल्ली:बीजापुर, कर्नाटक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा आज कल नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान काफी घबराए हुए रहते हैं।शायद कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएं।उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 10 साल में सिर्फ गरीबों से पैसा छीना है। उन्होंने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया, जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। हिंदुस्तान में 1% ऐसे लोग हैं, जो 40% धन कंट्रोल करते हैं।इसलिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी।जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे।
add a comment