+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
शहर

विप्र कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा “मतदाता जागरूकता अभियान

125views
Share Now

रायपुर:. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों और प्राध्यापको ने मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा नागरिकों को 7 मई को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।


विद्यार्थियों ने पोस्टर और नारों के माध्यम से महाविद्यालय से जुड़े डूमर तालाब कुकुरबेड़ा बस्ती के नागरिकों को मतदान का महत्व समझाया । विप्र कॉलेज के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र की यही पुकार, मत खोना अपना मत अधिकार, जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है, सही नेता चुनने के लिए मतदाता को जगाना है ,बनो देश के भाग्य विधाता ,अब जागो प्यारे मतदाता, मतदान करना आपका धर्म है ,लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है, चाहे नर हो या नारी ,मतदान है सबकी जिम्मेदारी। पोस्टर पर लिखे ये स्लोगन ने नागरिकों को विचार करने पर मजबूर किया और सभी ने 7 मई को मतदान करने का संकल्प लिया। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि विद्यार्थी मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से अधिकार और कर्तव्यों को समझाने का प्रयास किया है।ऐसे आयोजनों से आज की युवा जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर होते हैं। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अभियान में हिस्सा लिया।

Share Now

Leave a Response