+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

तुक्के पर टीम बनाई और 1.5 करोड़ की राशि जीतने में सफल

68views
Share Now

नई दिल्ली:जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है! बिहार के आरा जिले के रहने वाले दीपू ओझा ने आईपीएल के इस सीजन में  एक ऐप पर एक टीम बनाई थी.  उन्हें क्रिकेटरों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. उन्होंने तुक्के पर टीम बनाई और 1.5 करोड़ की राशि जीतने में सफल रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपू ओझा एक गैरेज में कार मैकेनिक के रूप में काम करते हैं. उन्होंने महज आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है.

Share Now

Leave a Response