+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 8, 2024
देश

प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस का मंत्र है – कांग्रेस की लूट… जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी

113views
Share Now

रायपुर:कांग्रेस का मंत्र है – कांग्रेस की लूट… जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने सरगुजा, में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित किया।प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा अब कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।

आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा। उन्होंने कहा जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर Inheritance Tax का बोझ लाद देगी।पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भार​तीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आज भाजपा सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है।लेकिन कांग्रेस, हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है, उन्हें शहीद बता रही है।इसी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता, आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाती हैं।ऐसी ही करतूतों के कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है।

Share Now

Leave a Response