नई दिल्ली:कांग्रेस जीतेगी तो अमेरिका की तरह इन्हेरिटेंस टैक्स लगाएगी। जिसमें मरने वाला जो संपत्ति छोड़ कर जायेगा। उसका 55 प्रतिशत सरकार रख लेगी। उत्तराधिकारियों को केवल 45 प्रतिशत मिलेगा।राहुल गाँधी के मुख्य सलाहकार सैम पित्रोदा ने योजना के बारे में जानकारी दी है।
*Inheritance Tax: ‘मरने के बाद जनता को दो आधी संपत्ति’, सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स लगाने का समर्थन किया है। सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स का समर्थन करते हुए कहा कि “अमेरिका में Inheritance Tax लगता है। यदि किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है तो मरने के बाद वह व्यक्ति सिर्फ 45 फीसदी संपत्ति ही अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है। 55 फीसदी संपत्ति को सरकार अधिग्रहित कर लेती है।
‘कांग्रेस पार्टी एक्सपोज हो गई है’, विरासत टैक्स वाले बयान को लेकर सैम पित्रोदा पर भड़के अमित शाह*
सैम पित्रोदा के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. अमित शाह ने कहा कि आज सैम ने कांग्रेस का मकसद साफ कर दिया है, वो लोगों की निजी संपत्ति सरकारी खजाने में डालकर इसका बंटवारा माइनोरिटी में करना चाहते हैं.आज सैम पित्रोदा के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गई है।उन्होंने कहा इस बयान ने कांग्रेस का मकसद स्पष्ट कर दिया है कि वे देश की जनता की संपत्ति का सर्वे कर उनकी निजी संपत्ति को सरकारी खजाने में डालकर UPA के शासनकाल में उन्होंने जो प्राथमिकता तय की थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों और उसमें भी मुसलमानों का है, उनमें बांटना चाहते हैं।
मैं मानता हूं कांग्रेस पार्टी या तो अपने घोषणापत्र से इस बात को हटाए या स्वीकारे कि यही उनका मकसद है।