88
लखनऊ:रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक पड़ेगी सूरज की किरण.. अयोध्या में कल सूर्य तिलक पर अद्भुत नजारा होगा।जब रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक सूरज की किरण पड़ेगी।रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे जब श्रीराम का जन्म होगा उसी के बाद उनके माथे पर सूर्य की किरण पड़ेगी. भगवान राम का सूर्य अभिषेक विज्ञान के फॉर्मूले के तहत किया जाएगा।
add a comment