+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
देश

ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है!:राहुल गांधी

81views
Share Now

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ये चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है।एक तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा इतिहास गवाह है किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताकतों से हाथ मिला कर उन्हें मज़बूत किया और कौन देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ा।कौन ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के समय अंग्रेजों के साथ खड़ा था? जब भारत की जेलें कांग्रेसी नेताओं से भर गई थीं, तब कौन देश को बांटने वाली ताकतों के साथ राज्यों में सरकार चला रहा था?राजनीतिक मंचों से ‘झूठ की बौछार’ करने से इतिहास नहीं बदलता।

Share Now

Leave a Response