विप्र प्रीमियर लीग सीजन -6 का फाइनल मुकाबला आज महाकाल और चाणक्य टीम के बीच:बृजमोहन अग्रवाल करेंगे, पुरस्कार वितरण
रायपुर:छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विप्र युवा संगठन द्वारा आयोजित विप्र प्रीमियर लीग सीजन -6 का फाइनल मुकाबला आज शाम 6:00 बजे महाकाल और चाणक्य टीम के बीच खेला जाएगा।
विप्र कॉलेज मैदान में खेले गए संघर्षपूर्ण और रोमांचक सेमीफाइनल मैच में चाणक्य ने राजनांदगांव टीम को 5 रन से और महाकाल ने ब्रह्मास्त्र को 4 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक सेमी फाइनल मैच ने ऐसा समां बांधा कि उपस्थित दर्शक अंतिम गेंद तक अपनी कुर्सी से हिल नहीं पाए। दोनों मैच का फैसला अंतिम गेंद में हुआ।
अपने समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति , विप्र महाविद्यालय शिक्षण समिति, सुहागा मंदिर ट्रस्ट, बाल समाज लाइब्रेरी समिति ,विप्र शक्ति महिला के सहयोग से आयोजित विप्र प्रीमियर लीग 6 का पुरस्कार वितरण समारोह बृजमोहन अग्रवाल वरिष्ठ मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।