+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
दुनिया

डब्ल्यूएचओ ने कहा इसराइल-हमास संघर्ष से लोगों को बस 3 लीटर मिल रहा, पानी

108views
Share Now

नई दिल्ली:डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इसराइल-हमास संघर्ष से पहले ग़ज़ा में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता 84 लीटर थी, लेकिन सप्लाई काट दिए जाने के बाद अब यह प्रति व्यक्ति करीब तीन लीटर तक पहुंच गई है.इसराइल ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ग़ज़ा में बिजली और पानी समेत सभी सुविधाएं बंद कर दी हैं. साथ ही खाने और दवाइयों की डिलीवरी को भी बंद कर दिया गया है.डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हर रोज प्रति व्यक्ति को कम से कम 100 लीटर पानी की जरूरत पड़ती है, जो उसे मिलना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में रह रहे 23 लाख लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए कम से कम 100 ट्रकों की ज़रूरत होगी, लेकिन अभी सिर्फ 20 ट्रकों को ही ग़ज़ा में जाने की मंजूरी मिली है.इन ट्रकों को रफ़ाह क्रॉसिंग के जरिए ग़ज़ा में दाखिल होना है, लेकिन सड़क खराब होने के चलते ये ट्रक अंदर नहीं जा पा रहे हैं.

Share Now

Leave a Response