रायपुर: विजयादशमी के पावन पर्व पर विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति एवं विप्र महाविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ .आदित्य शुक्ल( वैज्ञानिक ,कवि ,लेखक एवं प्रेरक वक्त बेंगलुरु) का ” क्या हम राम बन सकते हैं ?”विषय पर रोचक एवं प्रेरक उद्बोधन होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए,प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि कल शनिवार 21 अक्टूबर को सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक यह विशेष व्याख्यान विप्र महाविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित है । जिसमें विद्यार्थी, प्राध्यापक सहित अन्य नागरिक शामिल होंगे।