रायपुर/धरसींवा:. छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों से राजनीति के मंच तक पहुँचे अनुज शर्मा अब बीजेपी के सदस्य हो चुके हैं. बीजेपी ने इस बार विधानसभा के लिए उन्हें धरसींवा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. अपने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज के लिए परिचित अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा में अपने पक्ष में प्रचार का काम भी शुरू कर दिया है. जनसंपर्क के दौरान जिनसे से भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा की मुलाक़ात हो रही है, उनके चेहरे पर एक युवा और ठेठ छत्तीसगढ़िया प्रत्याशी से मिलने पर अलग ही उत्साह नज़र आ रहा है.
जनसंपर्क के बुजुर्ग जहाँ अनुज के सिर पर हाथ फेर कर आशीर्वाद दे रहे हैं तो वहीं युवा गले मिलकर पूरे जोश के साथ स्वागत कर रहे हैं. अनुज शर्मा भी धरसींवा के लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के ज़रिए लोगों से उनका संबंध बना जो अब नए रूप में उनके बीच है लेकिन राजनीति ने उन्हें लोगों के और ज़्यादा नज़दीक जाने का अवसर दिया है. एक सिने अभिनेता से प्रेम की डोर अब जनप्रतिनिधि के रूप में और मज़बूती से जुड़ेगी. साथ ही भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा धरसींवा विधानसभा की जनता को विश्वास को क़ायम रखने को लेकर भी आश्वस्त कर रहे हैं.
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- कृषक सम्मेलन में किसानों को “विष्णु की पाती” भेंट
- जनादेश परब : किसान सम्मेलन सह कृषि मेला में किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
- मिट्टी, मुरूम एवं रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई
- 26 दिसंबर को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस: प्रदेश के स्कूलों में होंगी विविध प्रतियोगिता
- होम्योपैथी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों को ठीक करने में सक्षम: उपमुख्यमंत्री