नई दिल्ली: :हाल ही में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म की कमाई उतनी नहीं हुई, जितनी मेकर्स ने उम्मीद की थी .अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे, फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन ही कछुए की रफ्तार पकड़ ली है.
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3 करोड़ से कम की कमाई की थी, जो कि अपने आप में ही चौंकाने वाली बात थी. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज ने पहले दिन 2.75 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 4.80 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 5 करोड़ बटोरे. फिल्म के चौथे दिन कलेक्शन शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक मिशन रानीगंज ने अब तक की सबसे कम 1.25 करोड़ की कमाई की है