रायपुर:29 सितंबर 2023 से 1 अक्टूबर 2023 तक रायपुर में आयोजित होने वाली 21वीं सब जूनियर (बालक/बालिका) छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए रायपुर जिला वेटलिफ्टिंग टीम का गठन किया गया।
टीम में चयनित खिलाड़ी
बालक वर्ग में
चिरंजीव भारती, सचिन सिंह, हर्ष मारकंडे, हनी वर्मा, तुषार साहू, प्रियांशु बिस्वास, हरीश मारकंडे, शुभम निराला, देवव्रत शर्मा, आदित्य कुमार साहू, साहिल कटरे, अंकित भारती, पृथ्वीराज चंदेल, हर्षित यादव, यश पाल और साकेत जंघेल।
बालिका वर्ग में:-
अदिति साहू, महिमा करहातकर, विधि साहू, ट्विंकल नायडू, प्रांजलि तिवारी, अनामिका साहू, प्रीतू साहू, मेघा पाल, लुकेश्वरी साहू, पूजा साहू, गीतिका टंडन और जयश्री ठाकरे।
टीम कोच अजय दीप सारंग, लक्की मरकाम टीम मैनेजर महेश खेलवार और पंकज शुक्ला।
चयनित समस्त खिलाड़ियों टीम कोच और मैनेजर को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रायपुर जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक संजय श्रीवास्तव, रज्जन श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह यादव, बुधराम सारंग, अध्यक्ष राधेश्याम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष एवन कुमार जैन, सचिव रुस्तम सारंग, वरिष्ट उपाध्यक्ष संगरत्न गेडाम, चैतराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय कोपुलवार, डेविड राजू एवं अन्य पदाधिकारीगण दीपक यादव, ओम चौहान, नवीन देवदास, दीपक धीवर, प्रदीप छत्री, शशि साहू ने शुभकामनाएं दीं है।