103
महासमुंद:राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम में हैंडबॉल 14 वर्ष बालक में रायपुर संभाग विजेता व बिलासपुर उपविजेता रहा तथा दुर्ग संभाग तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैंडबॉल 14 वर्ष बालिका में बस्तर संभाग विजेता, सरगुजा उपविजेता एवं रायपुर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार हैंडबॉल 19 वर्ष बालक में रायपुर संभाग विजेता, बस्तर उपविजेता, दुर्ग तृतीय स्थान पर रहा। हैंडबॉल 19 वर्ष बालिका में संभाग रायपुर विजेता, सरगुजा उपविजेता एवं बिलासपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
add a comment