बेमेतरा, : विधानसभा क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने ग्राम नेवनारा में चंडी माता मंदिर पहुंचकर किसान नेता योगेश तिवारी को रक्षासूत्र बांधकर सुख-दुख में हमेशा साथ रहने संकल्प लिया । इस समारोह में विधानसभा क्षेत्र की करीब 10 हजार महिलाएं शामिल हुई ।
किसान नेता ने समारोह में आई सभी बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद उपहार भेंट किया । इस दौरान किसान नेता ने समारोह में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व भाई एवं बहन के लिए महत्वपूर्ण होता है । बहनों के द्वारा भाई के कलाई पर रक्षाबंधन बांधकर अपनी रक्षा की जिम्मेदारी अपने भाई को सौपते हुए जीवन भर रक्षा का वचन लेती है । यहां उपस्थित बहनों को यह वचन देता हूं कि एक भाई के रुप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा, इसके लिए आप सब आशीर्वाद दें । सभी बहनों को वचन देता हूं एक भाई के रूप में जो मेरा कर्तव्य है उसे पूरा करूंगा । बेमेतरा क्षेत्र के विकास में भी बहनों का भागीदारी रहे इसे सुनिश्चित करने के लिए आप लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर जीवन भर चलने का वचन देता हूं ।
रक्षाबंधन पर्व मनाने आई बहने मेरे परिवार का हिस्सा
इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि कुलदेवी चंडी माता मंदिर ग्राम नेवनारा में रक्षाबंधन का पर्व मनाने विधानसभा क्षेत्र की हजारों बहने इकट्ठा हुई हैं । बीते 8 साल से इन बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते आ रहा हूं । हर बार क्षेत्र की हजारों बहनों का आशीर्वाद मिलता है । सौभाग्यशाली हूं कि मैंने नेवनारा की पुण्य धरा में जन्म लिया है । जीवन के अंतिम सांस तक बेमेतरा के लोगों की सेवा करूंगा । रक्षाबंधन का पर्व मनाने आई बहने मेरे परिवार का हिस्सा है ।
आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत हजारों लोगों में शामिल
कार्यक्रम में राखी कुर्रे, दरबारी साहू, सनत लहरे, कामता सिन्हा, लोकेश्वरी साहु, नंदकुमारी साहू, रेखा साहू, शिवबाई साहू, कौशिल्या साहू, कुमारी साहू त्रिवेणी साहू, किरण साहू, तीजन साहू, कुमार सिन्हा, अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा, मनोज पटेल, सरोज पाल, जनार्दन साहू, डा मारकंडेय, राजू साहू, रतिराम साहू, दुर्जन, राजु साहू, नंदकुमार, यशवंत टंडन, केशलाल साहू, बल्लु साहू, चुम्मन यादव, जगन्नाथ साहू, प्रेमलाल साहू, तीरथ साहू, राधेलाल यादव, मनोज सिन्हा, टोपेंद सोनवानी, जीवन गायकवाड़, संजु बारले, लखन चक्रधारी, कौशिल्या निषाद, गायत्री यादव, अनीता साहू, धनंजय साहू, देवेंद्र दुबे, विक्की ओगरे, नरेंद्र साहू, सेवक यादव, शरद सिन्हा, बलराम सिन्हा, रतिराम साहू, देवेन्द्र जैन, मनोज तिवारी, कुलदीप गायकवाड़, चितरंजन मानिकपुरी, रजऊ साहू, रघुवीर साहू, हेमंत सिन्हा, श्यामसुंदर बंजारे, दिनेश सिंह राजपूत, कामदेव सिन्हा, गुमान डेहरे, विजय मुड़पार, पप्पू साहू, रोशन साहू, किशन पटेल, रेखा राजेंद्र घृतलहरे, दिलेश्वर सिन्हा तबलघोर, रमेश चेलक, नाथूराम साहू, बोधिराम साहू, मुकेश साहू, गन्नू साहू, गोपाल साहू, मनोज साहू, अशोक तिवारी, सन्तोष डेहरे, रमेश राजपूत, बलराज बंजारे, भारत कोशले, छबिराम साहू, राजेंद्र वर्मा फौजी, प्रभात गायकवाड़, अरुण साहू, राकेश वर्मा, जितेंद्र डहरिया, ओमकार वर्मा, सरोज पाल, लोकेश राजपूत, रामप्रसाद निषाद, योगेंद्र धीवर, नवराज निषाद, सेवक यादव, अजय यादव समेत हजारों ग्रामीण शामिल हुए ।