+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
शहर

योगेश तिवारी के नेतृत्व में बेरला क्षेत्र में निकली,तिरंगा यात्रा

88views
Share Now

बेमेतरा,: देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में 14 अगस्त को बेरला क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली  । ब्लॉक के 150 गांवो में मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी के संबंध में किसान नेता के निवास में बैठक की गई थी। तिरंगा यात्रा मां कारोकन्या मंदिर से शुरू होकर करामल, सोढ़, नवागांव, भाठासोरही, सिवार, परपोड़ा, नारधी, डंगनिया (ब), साल्हेपुर, कोदवा, केशडबरी, मोहभठ्ठा, मनियारी, खमरिया, सिंघौरी, देवरबीजा, भेड़नी, सल्धा, संडी, बैजलपुर, डंगनिया, बहिंगा, जेवरी, अमोरा, बीजाभाठ, सरदा, देवरी, जामगांव, पहांदा, बारगांव, कुम्ही, आनंदगांव, खुड़मुड़ी,सुरहोली, कुशमी, बहेरा होते हुए बेरला में समापन किया गया।

Share Now

Leave a Response