+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
शहर

विकास उपाध्याय ने निकाली सायकल तिरंगा यात्रा

104views
Share Now

रायपुर: भारत के अमर शहीदों की याद में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व रायपुर पश्चिम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “सायकल तिरंगा यात्रा” निकाली गई। संसदीय सचिव रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में तिरंगा सायकल यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,युवा व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ इस तिरंगा सायकल यात्रा में भाग लिया।इस पूरे तिरंगा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र सरोना आत्मानंद स्कूल से यात्रा में शामिल 7 वर्ष की स्कूली छात्रा जो अपने क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय के साथ पूरे जोश व हर्ष के साथ “सायकल तिरंगा यात्रा” में भाग लेकर सायकल चलाया और भारत माता का जयकारा लगा आमजनों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

श्री उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश की आजादी को लेकर वीर शहीदों के बलिदान व क्रांति को स्मरण कर ही शरीर में उत्साह का संचार होता है व उनसे देश हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।देश की एकता,अखंडता व आपसी भाईचारे को लेकर जिस प्रकार काँग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गाँधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली और पूरे देश को संदेश दिया कि इस देश मे अलग अलग जाति अलग अलग धर्मो के लोग जिस भाईचारे से रहते है। अनेकता में एकता ही हमारे भारत देश की पहचान है,वैसे ही आज रायपुर पश्चिम विधानसभा से भी “सायकल तिरंगा यात्रा” निकाली गई,जिसका प्रारम्भ गुढ़ियारी महतारी चौक से पूजा अर्चना कर की गई तत्पश्चात यह तिरंगा सायकल यात्रा भारत माता चौक,माता कर्मा चौक,कबीर चौक में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की है तत्पश्चात यात्रा रामसागर पारा, तात्यापारा होते हुए जयस्तंभ चौक पहुँचकर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत को याद कर उनके मूर्ति में पुष्प माला भेंट कर यात्रा का समापन किया गया।

 

Share Now

Leave a Response