+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
शहर

ज्ञानेश शर्मा ने बिलासपुर में दूसरे योगाभ्यास केंद्र का किया,शुभारंभ

87views
Share Now

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने दूसरे नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया।

उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता  अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर बिलासपुर  रामशरण यादव तथा रवींद्र सिंह सदस्य योग आयोग  उपस्थित थे।

पर्यटन मंडल अध्यक्ष  अटल श्रीवास्तव, महापौर श्री रामशरण यादव ने स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हर व्यक्ति को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी।साथ ही निगम क्षेत्र बिलासपुर में और अधिक योग केंद्र खोलने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।आयोग के सदस्य रवींद्र सिंह तथा जितेंद्र पांडे एवं विकास साहू ने भी योग महत्ता और आवश्यकता पर अपने सारगर्भित विचार रखे।


इस अवसर पर जिला पंचायत के सभापति  जितेन्द्र पांडे,पूर्व महापौर  राजेश पांडे,मिनोचा कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष  विकास साहू योग केंद्र के संचालिका  सुनीता गुप्ता विकास सिंह सचिव मिनोचा वेलफेयर सोसायटी, रविकांत कुंभकार, प्रभारी अधिकारी योग आयोग, अविनाश दूबे, लीली ठाकुर, सतीश बरेठ, त्रिलोक नागेश, रमा पाण्डेय, मिनाक्षी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय, संजय यादव, संगीत मोईना सहित योग साधक गण एवं सोसाइटी के गणमान्य नागरिक भरी संख्या में उपस्थित थे।

 

Share Now

Leave a Response