+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Wednesday, September 11, 2024
Uncategorized

भारत का पहला गोल्ड एटीएम, निकलेंगे सोने के सिक्के 🥇

109views
Share Now

भारत में एक ऐसा गोल्ड एटीएम लॉन्च हुआ जिससे पैसों की जगह सोने के सिक्के निकलेंगे. जानिए क्या खास है इस एटीएम में.

जिस तरह से लोग ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम से पैसे निकालते हैं उसी तरह से अब लोग एक खास एटीएम से सोने के सिक्के निकाल पाएंगे. हैदराबाद स्थित गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड ने गोल्ड एटीएम लगाया है. ये देश का पहला सोने के सिक्के देने वाला एटीएम है.

जब आप इस मशीन को बाहर से देखेंगे तो यह सामान्य एटीएम सी नजर आती है, लेकिन इससे नोट नहीं बल्कि सोने के सिक्के निकलते हैं, वह भी एक बटन के क्लिक करते ही. भारत में लोग सोने को बहुत सुरक्षित निवेश मानते हैं और सुरक्षित भविष्य के लिए इसमें निवेश करते हैं.

सीधे मशीन से 100 ग्राम तक सोना

हैदराबाद में गोल्ड सिक्का कंपनी ने जिस गोल्ड एटीएम को लगाया है वह 0.5 से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के पलभर में हाथों में डाल देगा. इस गोल्ड एटीएम से सबसे शुद्ध माने जाने वाले 24 कैरट के सिक्के निकलेंगे.100 ग्राम के सोने के सिक्के के लिए आपको करीब पांच लाख 75 हजार से थोड़े अधिक खर्च करने होंगे.

Share Now

Leave a Response