नई दिल्ली:लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा और आख़िरी दिन है.26 जुलाई को विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया था और बहस के लिए 8 से 10 अगस्त का समय तय किया था. विपक्ष की तरफ से गौरव गोगोई लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. चर्चा की शुरुआत करते हुए उन्होंने सरकार और पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे.
विपक्ष के 3 सवाल, पीएम देंगे जवाब
सवाल नंबर 1- पीएम अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए?
सवाल नंबर 2- पीएम को मणिपुर पर बोलने मे 80 दिन क्यों लगे?
सवाल नंबर 3- अब तक मणिपुर के सीएम बर्ख़ास्त क्यों नहीं किए गए?
.उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी आज लोकसभा में इन सवालों के जवाब देंगे. जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. बुधवार को राहुल गांधी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए मणिपुर दौरे का ज़िक्र करते हुए वहां के लोगों की आपबीती सुनाई और सरकार पर तीखे हमले बोले थे. अब तक की बहस में विपक्ष की तरफ से मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश हुई है. विपक्ष की तरफ से गौरव गोगोई, राहुल गांधी, ललन सिंह जैसे नेता अपना पक्ष रख चुके हैं जबकि सरकार की तरफ से निशिकांत दुबे, किरेन रिजेजू, स्मृति ईरानी और खुद गृह मंत्री अमित शाह पक्ष रख चुके हैं.इस बीच विपक्ष की तरफ से चर्चा इस बात की भी है कि दिल्ली सेवा बिल की ही तरह लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान विपक्ष वॉकआउट कर जाएगा और अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से खारिज हो जाएगा. इसको लेकर विपक्ष अपनी अंतिम रणनीति आज तय करेगा.