रायपुर:. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा अपने एकेडमिक कैलेंडर 24 के अंतर्गत ग्रीन कैंपस के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर पौधे रोपने का कार्य उत्साह के साथ संपन्न किया। इसके साथ ही प्राध्यापको ने छात्रों को वृक्षारोपण के महत्व को भी समझाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी ने
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के छात्रों को प्राकृतिक संसाधनों के महत्व के प्रति जागरूक करने के साथ रोपे गए पौधे के पूर्ण देखरेख के साथ सतत निगरानी का संकल्प भी दिलाया। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से छात्र सामाजिक दायित्वों के प्रति सक्रिय रूप से योगदान कर सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।