नई दिल्ली:यमुना का जलस्तर 208.62 मीटर पर पहुंच गया. यह खतरे के निशान 205 मीटर से 3 मीटर ज्यादा है. यमुना वजीराबाद से ओखला तक 22 किमी में है. केंद्रीय जल आयोग को आशंका है कि जलस्तर 209 मीटर पहुंचने पर ज्यादातर इलाके जलमग्न हो जाएंगे. यहां NDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं. 2,700 राहत शिविर लगाए गए हैं.हरियाणा के हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. यमुना खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में राजधानी में बाढ़ जैसे हालात हैं. यमुना का पानी दिल्ली की कई सड़कों पर आ गया है. सीएम आवास के 500 मीटर तक जलभराव हो गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से यमुना बाजार, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, मॉनेस्ट्री मार्केट, वजीराबाद, गीता कॉलोनी और शाहदरा एरिया इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.इससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. मेट्रो सर्विस पर भी असर पड़ा है. दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी में कहा कि बाहरी राज्य के लोग दिल्ली में प्रवेश ना करें.
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- कृषक सम्मेलन में किसानों को “विष्णु की पाती” भेंट
- जनादेश परब : किसान सम्मेलन सह कृषि मेला में किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
- मिट्टी, मुरूम एवं रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई
- 26 दिसंबर को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस: प्रदेश के स्कूलों में होंगी विविध प्रतियोगिता
- होम्योपैथी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों को ठीक करने में सक्षम: उपमुख्यमंत्री