+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

योगेश तिवारी ने गौरा गौरी चौरा का किया, लोकार्पण

136views
Share Now

बेमेतरा: विधानसभा के ग्राम भाठासौरी में आदिवासी समाज के द्वारा निर्मित शिवलिंग मन्दिर और गौरी गौरा चौरा आज श्रावण माह के प्रथम सोमवार को आज समस्त ग्रामवासी के साथ भगवान भोलेनाथ  मन्दिर का लोकार्पण के कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचकर किसान नेता  योगेश तिवारी ने गौरा गौरी चौरा का लोकार्पण कर आशीर्वाद लिया ।और किसान नेता  योगेश तिवारी  ने ग्राम भाठाशोरही और समस्त बेमेतरा विधानसभा क्षेत्रवाशी की मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान भोलेनाथ  से प्रार्थना किया और ईस अवसर किसान नेता ने कहा त्रिदेवों में ब्रह्म देव सृष्टि के रचयिता है, तो श्री हरि पालनहार हैं, भगवान भोलेनाथ संहारक। शिव तो आशुतोष हैं, जल्द ही प्रसन्न हो जाते है। शिव के साथ जब तक शक्ति है तभी तक वो शिव कहलाते है, बिना शक्ति के शव के समान हो जाते है। उनका अर्धनारीश्वर रुप इसी बात का प्रतीक है।

सरपंच  राजूसिंह राजपूत रोहित मंडावी, चितरंजन मानिकपुरी, तुमन निषाद,सुकलाल,तुषार, रिनेश, शिवकुमार, योगेश, बेनीराम, सुकालु, राजूसिंह, हेमलाल,झुमुक, रजऊ राम, रामसुख, सुरेश, आधारसिंह, हमीर, तारण, धनसिह निषाद, होरीलाल, खम्हनलाल , सागर, तुमन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Response