+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
देश

राजनांदगांव सी-मार्ट से 2.14 करोड़ रूपए के सामान की बिक्री

79views
Share Now

रायपुर, :राज्य शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास करने के लिये गाँवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोडऩे के लिए सी-मार्ट योजना कारगर साबित हो रही है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए गांवों में स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों को शहर के बाजार से जोड़ा गया है। राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ शहर में सी-मार्ट स्थापित किया गया है।
राजनांदगांव जिले के सी-मार्ट केन्द्र से अब तक 2 करोड़ 14 लाख 95 हजार 764 रूपए के वस्तुओं की बिक्री हुई है, जो प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है।

Share Now

Leave a Response