रायगढ़:: अदाणी फाउंडेशन ने जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोतमारा में मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट का विस्तार किया है। शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट की सेवाओं का शुभारंभ अमलीपाली गाँव में किया गया, जिससे लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही, पुसलदा एवं शंकरपाली गाँवों में क्रमशः दिनांक 10 एवं 11 जुलाई, 2023 को मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का शुभारंभ किया जाना है।
अदाणी फाउंडेशन ग्राम छोटे भंडार रायगढ़ द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट द्वारा अदाणी पॉवर लिमिटेड के आसपास के 15 गाँवों में लोगों को घर बैठे नियमित रूप से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्रामीणों की जरूरतों और उनके अनुरोध को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार अमलीपाली के अतिरिक्त 2 और गाँवों तक किया जाना है, जिसमें शंकरपाली और पुसलदा को शामिल किया गया हैं।
अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर प्रमुख ने बताया कि मोबाइल हेल्थकेयर द्वारा आसपास के ग्रामों में विगत तीन वर्षों से घर पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाएँ दी जा रही हैं, जिससे आमजनों के साथ विशेष रूप से वृद्धजनों, महिलाओं एवं बच्चों को लाभ मिल रहा है।
ग्राम पंचायत कोतमारा के सरपंच श्री अमीन पटेल ने बताया कि “मोबाइल हेल्थकेयर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अदाणी पॉवर लिमिटेड का बहुत-बहुत धन्यवाद्, जो अपने सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन द्वारा मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट का संचालन कर रही है।“
निर्धारित दिन और समय के अनुसार गाँव में मोबाइल हेल्थकेयर द्वारा निःशुल्क जाँच, परामर्श एवं दवा वितरण किया जाता है। बीमार व्यक्ति, जो मोबाइल वैन तक पहुँच पाने में असमर्थ हैं, उनके घर जाकर चिकित्सीय सेवा प्रदान की जाती हैं।अदाणी पॉवर लिमिटेड रायगढ़, अदाणी फाऊंडेशन के द्वारा आसपास के ग्रामों में सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविकोपार्जन और अधोसंरचना विकास के कई कार्य संचालित करता है।