+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आंख में काली पट्टी बांध कर किया, प्रदर्शन

91views
Share Now

राजनादगांव। जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में शहर ज़िलाध्यक्ष शमशूल आलम बिलाल शौलिंन खान उदित हरियानो अनिल सिन्हा अमित सिन्हा बिदेश सिन्हा लोकेश मालेकर ने आंख में काली पट्टी बांध कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर पीडब्ल्यूडी विभाग की शिकायत की जिसमे राजनादगांव जिले की हल्दी – सुरगी सड़क और नए जिले मोहला मानपुर की 12 करोड़ लागत की जीराटोला से पीडिंगपार और एनएच 930 खैरकट्टा से चिखलाकसा के जीएसबी ड्रेनेज लेयर नियमानुसार नही होने की जांच की मांग की है।

नवीन अग्रवाल ने कहा की बार बार ज्ञापन देने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग अंधा हो गया है जांच नही की जा रही हैं ।इसलिए आंख में काली पट्टी बांध कर ज्ञापन दिया गया है।
जिला मुख्यालय की हल्दी से सुरगी सड़क रिपेयरिंग का कार्य कागजों में पूरा करके पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 80 लाख रूपए है डकार लिया गया है,
जिसकी शिकायत सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के नेता करते हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पैसा हजम करके मजे से AC ऑफिस में बैठे हैं इन्हें सत्ता सरकार का डर नहीं है। तो आम जनता के हित की क्या सोचेंगे, वही विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार ने राजनादगांव और वांनाचल मोहला मानपुर में जमकर भ्रष्टाचार किया है इसकी 7 दिन ने जांच और कार्यवाही नही होने पर जोगी कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग अब भ्रष्टाचार निर्माण विभाग बन के रह गया है यह रोज नए नए भ्रष्टाचार का उजागर होता है हम हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे जनता कांग्रेस छ.ग(जे)जब जब कही पे भी गरीबों को मजदूरों को किसानों को महिलाओं को परेशानी हुई है तब तब उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई को लड़ा है और आगे भी लड़ेंगे प्रदर्शन में अंकित पटेल अनिमेष मेश्राम पिंटू देवांगन विक्की सिंग राजकुमार ढीमर अजय ठाकुर सौरभ ठाकुर अविनाश राजपूत कार्तिक राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share Now

Leave a Response