+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
दुनिया

देश के 80% इलाकों में पहुंचा मॉनसून

127views
Share Now
नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को लेकर बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से मॉनसून पहुंचा है. रविवार को दिल्ली और मुंबई में मॉनसून  का आगमन हुआ. डॉ कुमार ने कहा कि ऐसा 62 साल बाद हुआ है.
देश में लोग गर्मी और उमस से बहुत परेशान थे. पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में बारिश हुई, जिसके बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. इस साल का मॉनसून अब तक देश के 80 फीसदी हिस्से तक पहुंच चुका है. डॉ. कुमार ने बताया कि आमतौर पर मुंबई में मॉनसून 11 जून और दिल्ली में 27 जून तक पहुंचता है. लेकिन दोनों मेट्रो शहरों में इस बार मॉनसून एक ही दिन पहुंच गया. हालांकि, इसे सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन से नहीं जोड़ा जा सकता है. क्योंकि इसके लिए 30 से 40 साल के डेटा की जरूरत होती है.
Share Now

Leave a Response