+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, October 11, 2024
देश

हिमाचल प्रदेश में अचानक बाढ़ से हाईवे पर लगा 15 किमी लंबा जाम,200 पर्यटकों ने रात सड़क पर गुजारी

96views
Share Now

नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश में मंडी और कुल्लू को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे 200 लोगों के. इन लोगों में से ज्यादातर टूरिस्ट हैं. नेशनल हाईवे का ये इलाका रविवार शाम को अचानक आई बाढ़ की वजह से ब्लॉक होने से 15 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। होटलों में कोई कमरा नहीं और उससे भी बुरा ये कि किसी को भी पता नहीं है कि उन्हें कितना इंतजार करना पड़ेगा. अधिकारियों के हवाले से बताया कि सड़क को रोकने वाले भारी पत्थरों को विस्फोटकों की सहायता से हटाया जा रहा है लेकिन इसमें भी सात से आठ घंटे का वक्त लगेगा. इस बीच वहां फंसे लोगों की हालत बेहद खराब हो रही है। जाम में फंसे पर्यटकों ने बताया कि मंडी और सुंदरनगर के बीच कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है. रात 10 बजे के करीब पुलिस ने हमें रोका और वापस जाने के लिए कहा. लेकिन हम करीब 15 किमी लंबे जाम में फंस गए हैं. कोई भी पर्यटक इस स्थिति के लिए तैयार नहीं था. इसमें से कुछ परिवारों ने अपने ठहरने के लिए पूरे बस को बुक कर लिया तो कुछ ढाबे के किनारे बैठे हुए हैं. लाख कोशिश के बावजूद किसी को होटल में कमरा नहीं मिल रहा है. वे सभी अपने बच्चों के लिए चिंतित हैं.

Share Now

Leave a Response