नई दिल्ली: गुजरात में तबाही मचाने के बाद बिपरजॉय तूफान राजस्थान के बाड़मेर में भी कहर बरपा रहा है.बाड़मेर ज़िले में चौहटन में अब तक सबसे ज़्यादा बारिश 10 इंच तक बारिश हुई है. वहीं, जालोर के रानीवाड़ा में 4.3 इंच बारिश हो चुकी है. सबसे ज़्यादा बारिश जालोर बाड़मेर और सिरोही में हो रही है. यहां जल भराव और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. एनडीआरएफ़ की टीम सिवान में तैनात हैं. बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. लगातार बारिश होने से राजस्थान के रेगिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. अरब सागर में उठे चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी है.जालोर की रानीवाड़ा में सेना से मदद ली गयी है. तीनों ज़िले गुजरात से लगते हुए है

ब्रेकिंग
- राजनैतिक पार्टियों के कार्यालय में जाकर गौरक्षा का सवाल पूछा शंकराचार्य जी महाराज ने
- मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
- राज्यपाल ने कोरबा जिले के ग्राम कुरूडीह में ग्रामीणों से की आत्मीय भेंट
- 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता
- पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में कदम उठाएं प्रभावी कदमः- राज्यपाल