रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना की शुरूआत की गई है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलेट्स से बने ब्यंजनो को लोगों की थाली तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में मिलेट्स कैफ़े खोले जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में मिलेट्स कैफे की शुरूआत की जा रही है। योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में भी 10 मई से कोरिया मिलेट्स कैफे का संचालन शुरू किया गया है।

ब्रेकिंग
- शंकराचार्य आश्रम में 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन:धर्मेंद्र महाराज
- 140 करोड़ भारतवासियों के प्रति भी सम्मान का प्रतीक:डॉ सुधांशु त्रिवेदी
- रंगों का यह पावन त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौहार्द के नए रंग भरे:बृजमोहन अग्रवाल
- देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे: प्रधानमंत्री
- योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में हुए, शामिल