डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तत्वाधान में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर से लगातार चोरी हो रही मोटर साईकिल पार्किंग को दोबारा खुलवाने व प्लेटफाम में हो रही असुविधा को ठीक करनें की मांग की गई। प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य व प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी प्रदेश सचिव अनिल सिन्हा ज़िला सचिव बिदेश सिन्हा देवशरण साहू अमित पांडे वर्तिका पांडे पूजा पांडे मनशित भाटिया पी वेंकटेश ए एस अदित्या ने सुमित वसनीक डी.आर.एम(नागपुर)साहब के नाम ए.ई.एन सहाब के माध्यम से ज्ञापन भेजना चाह रहे थे लेकिन ज्ञापन लेने के लिए कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आए नवीन अग्रवाल ने बताया कि डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर से लगातार यात्रियों की मोटर साईकिल चोरी हो रही है। पिछलें तीन से चार दिनों में चार बाइक स्टेशन से चोरी हुई है। कोरोना काल के बाद स्थिति सामान्य हुई और बंद ट्रेनें फिर से चलनें लगी है, इससे दैनिक यात्री फिर से ट्रेनों से आवाजाही कर रहे है साथ ही अन्य यात्री भी अपनी मोटर साईकिल स्टेशन परिसर में खड़ी करके सफर कर रहे है। वर्तमान में यात्री बंद पड़े पार्किंग में अपनी मोटर साईकिल पार्क कर रहे है। जहां से आएं दिन चोरी की शिकायतें मिल रही है। पार्किंग का ठेका नहीं होनें की वजह से गाड़ियां बिना सुरक्षा के लावारिस हालत में खड़ी रहती है। कोरोना काल से पार्किंग बंद हुई थी जिसके बाद दोबारा शुरु ही नहीं हो सका। रेलवे ने अब तक नया टेंडर भी नहीं निकाला है। इस वजह से यात्रियों की बाइक बिना सुरक्षा के ही पार्किंग परिसर में खड़ी रहती है। यदि पार्किंग का फिर से टेंडर निकालकर दोबारा शुरु कर दिया जाता है तो चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लग सकता है। क्योंकि शुल्क देनें के बाद सुरक्षा की जवाबदारी पार्किंग ठेकेदार पर रहती है।
नवीन अग्रवाल ने आगे कहाँ की नागपुर की और जाने वाली गाड़ी को प्लेफ़ाम नम्बर एक में आती थी अब वो सभी गाड़ियाँ प्लेटफ़ाम नम्बर चार पर आती है जहाँ आम आदमी के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है गरमी और बरसात से बचने के लिए वह शेड भी लगे नहीं है सभी गाड़ियाँ दो से तीन घंटे विलम्ब से आती है जिससे वहाँ कोई भी सुविधा नहीं होने के कारण आम जनता को बहुत ही जादा परेशानियों का सामना करना पढ़ता है इसलिए जनता कांग्रेस की मांग है कि नागपुर की और जाने वाली गाड़ी को वापस प्लेटफ़ाम नंबर एक में ही लाया जाए साथ ही बंद पड़े पार्किंग को फिर से शुरु कराया जाएं ताकि आम लोगों का नुकसान न हो। और स्टेशन परिसर के आस पास संदिग्ध लोगों की जांच कर चोरी की घटनाओं को रोकनें के लिए सिटी पूलिश व रेलवे पुलिस भी पहल करें। रात व दिन के समय सूनसान में ही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है इसलिए लगातार पेट्रोलिंग करनें की मांग भी रखी गई
आज के कार्यक्रम में पिंटू देवांगन विक्की सिंह सुनील ढीमर राजकुमार ढीमर नयाजु खान छोटू यादव घनश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्रेकिंग
- मुख्यमंत्री ने जशपुर में विमान उड़ान प्रशिक्षण का किया, शुभारंभ
- कल 16 मार्च को दण्डी स्वामी डां इन्दुभवानन्द तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में सूर्य अर्चन एवं फूलों की होली
- बगिया में बच्चों संग मुख्यमंत्री ने मनाई, रंगों की होली
- मुख्यमंत्री को शिक्षक ने भेंट किया, विज्ञान जागरूकता अभियान का एल्बम
- सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर योगेश तिवारी ने दी, बधाई