
रायपुर:राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2023-24 में शाला प्रवेशोत्सव 16 जून के दिन ही विद्यार्थियों को पात्रतानुसार निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश और सायकल का वितरण किया जाएगा। संचालक लोक शिक्षण सुनील कुमार जैन ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और समग्र शिक्षा अभियान के डीएमसी को इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।