86
रायपुर:परलकोट जलाशय से 4200 क्यूबिक मीटर पानी बहाने को लेकर आर. एल. धीवर प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन को शासन ने आज निलंबित कर दिया है।उक्त आशय का आदेश जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव अनुराग पांडेय ने जारी किया है।आर. एल.धीवर निलंबन अवधि में इंद्रावती परियोजना मंडल जगदलपुर में संबद्ध रहेंगे।
add a comment