नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को देश को समर्पित किया. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कुछ विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया. वहीं बीजेपी के साथ ही बीजू जनता दल, तेलुगुदेशम, बसपा और वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियों ने इस समारोह का समर्थन किया.नए भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान और सर्व धर्म प्रार्थना के साथ किया गया. पीएम ने यहां ‘सेंगोल’ को भी स्थापित किया. इस दौरान पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में उपस्थित हुए सभी मुख्यमंत्रियों और राजनेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये सिर्फ एक भवन नहीं, 140 करोड़ भारतवासियों की आक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। ये विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता, हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। ये नया संसद भवन योजना को यर्थाथ से, नीति को निर्माण से, इच्छा शक्ति को क्रिया शक्ति से और संकल्प को सिद्धि से जोड़ने वाली अहम कड़ी साबित होगा।’पीएम ने कहा, आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत मोहत्सव मना रहे हैं। इस अमृत मौहत्सव में भारत के लोगों ने अपने लोकतंत्र को संसद के इस नए भवन का उपहार दिया है।

ब्रेकिंग
- राजनैतिक पार्टियों के कार्यालय में जाकर गौरक्षा का सवाल पूछा शंकराचार्य जी महाराज ने
- मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से की, सौजन्य मुलाकात
- राज्यपाल ने कोरबा जिले के ग्राम कुरूडीह में ग्रामीणों से की आत्मीय भेंट
- 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता
- पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में कदम उठाएं प्रभावी कदमः- राज्यपाल