रायपुर;रसोई में बन रही सब्जी में तड़के से बदलते स्वाद की तरह ही सब्जी की खेती से गांव के महिला समूहों के सदस्यों के जीवन में समृद्धि का तड़का लग रहा है। गौठानों से जुड़ी बाड़ियों में सब्जियां उगाकर महिलाएं अब अतिरिक्त आमदनी कर रही है। रायपुर जिले के धरसीवां विकासखण्ड के चरौदा गौठान में सब्जी उत्पादन में लगी स्पर्श स्नेह महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने सब्जी की खेती कर एक सीजन में ही 60 हजार रूपये से अधिक की आमदनी कर ली है। अब यह समूह जिमीकांदा, हल्दी जैसे अधिक फायदा देने वाले सब्जी-मसालें की खेती कर रहा है। सब्जी बेंचकर स्व-सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। होने वाले फायदे से घर-गृहस्थी चलाने में परिवार की सहयोगी भी बन रही है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- कुम्ही में बाबा घासीदास की जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए, भाजपा नेता योगेश तिवारी
- प्रधानमंत्री कुवैत के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए,सम्मानित
- प्रधानमंत्री ने कुवैत में भारतीय श्रमिकों से की,बातचीत
- प्रधानमंत्री को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर
- बांसुरी स्वराज ने कहा दिल्ली की जनता को नेतृत्व चाहिए, खोखले वादे और चुनावी जुमले नहीं: