रायपुर (छत्तीसगढ़)। आज शाम कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पश्चिम विधानसभा के सभी 20 वार्डों में कांग्रेसियों ने श्री हनुमान जी के मन्दिर में जाकर बजरंगबली जी के सामने अपना शीष नवाया एवं पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर श्री हनुमान जी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। साथ ही मन्दिर के बाहर काफी संख्या में वार्डवासियों को एकत्र कर स्वयं विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई वितरण किया गया एवं बधाईयाँ दी गई साथ ही आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा का प्रभाव कर्नाटक में दिखा है और कांग्रेस के गारंटी योजनाओं पर जनता ने मुहर लगा दिया है। जिस तरह कर्नाटक में जनता ने कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाया है, उसी प्रकार हमारे छत्तीसगढ़ की जनता भी आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनायेगी। विकास उपाध्याय ने कहा, आज शनिवार बजरंगबली जी का विशेष दिन सत्य की राह पर चल रही कांग्रेस पार्टी को बजरंगबली जी का आशीर्वाद मिला। वहीं पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सच्चे मन से बजरंबली का ध्यान किया, परिणाम स्वरूप भाजपा के बुरे ईरादों के कारण कर्नाटक चुनाव में उनकी हार हुई है।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध एम्स के सामने बजरंगबली मंदिर, मच्छी तालाब हनुमान मंदिर, शुक्रवारी बाजार स्थित शिव हनुमान मंदिर, पल्लवी विहार डीडी नगर के हनुमान मंदिर, कबीर चौक स्थित हनुमान मंदिर, उड़िया बस्ती के हनुमान मंदिर, विवेकानंद आश्रम के पास हनुमान मंदिर, मंगल बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर, शीतला पारा हनुमान मंदिर, अग्रसेन चौक स्थित हनुमान मंदिर, सरकारी कुआँ के पास हनुमान मंदिर, गोकुल नगर स्थित हनुमान मंदिर, ब्रह्मदाई पारा के हनुमान मंदिर, दीक्षा नगर के हनुमान मंदिर, भवानी नगर स्थित हनुमान मंदिर, हिरापुर चौक के बजरंगबली मंदिर, सरोना गौठान के पास हनुमान मंदिर, बाजार चौक डंगनिया के हनुमान मंदिर इत्यादि मंदिरों के प्रांगण में विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार ने भव्य आतिशबाजी कर वार्डवासियों को मिठाई बांटकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव की जीत की खुशी एकजुटता के साथ मनाई। विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा के विभिन्न स्थानों में पहुँचे जहाँ जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने विधायक को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ भी दी। इस दौरान पश्चिम विधानसभा अंतर्गत कांग्रेस परिवार में हर्षोउल्लास का माहौल बन गया, ऐसा लग रहा था मानो पूरा पश्चिम विधानसभा श्री हनुमान जी के रंग में रंग गया हो और जय जय बजरंगबली का राग पूरे विधानसभा में गूंज उठा। जिस पर विधायक विकास उपाध्याय द्वारा उपस्थित नागरिकों को सुन्दरकाण्ड की पुस्तकें भेंट की गई। आज के इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष दाऊ लाल साहू, अशोक ठाकुर, देव कुमार साहू, वरिष्ठ पार्षद श्रीकुमार मेनन, डॉ. अन्नू राम साहू, सुन्दर लाल जोगी, वारेन्द्र साहू, मनीराम साहू, प्रकाश जगत, महेश शर्मा, प्रकाश माहेश्वरी, शिव सिंह ठाकुर, संदीप साहू, जोधा सिंह, हैप्पी वाजवा, पम्मी चोपड़ा, सोहन शर्मा, विशाल शाह, सिनोद रात्रे, कैलाश साहू, कृष्णा मानिक, राजू चौहान, राजेश स्वामी, कृष्णा नायक, शंकर बघेल, बबलू दीप, प्रदीप बैनर्जी, मोईज हुसैन, चंदन बारिक, मधु नायक, प्रकाश मानिकपुरी, प्रमोद कुमार टार्जन, मीत गोपाल, आशुतोष मिश्रा, कुलदीप ध्रुव, डॉ. विकास पाठक, सुनील साहू, रानी वर्मा, विजय देवांगन, कुन्दन सिन्हा, पूजा देवांगन, रवि राव, संजय साहू, अभिषेक ठाकुर, कुलदीप साहू, संजू विश्वकर्मा, कमलाकान्त शुक्ला, योगेश दीक्षित, धीरज बैस, सौमित्र मिश्रा, आरती उपाध्याय, संजीव नायडू, डेमेन्द्र यदु, रितेश साहू, भक्कू कश्यप, प्रेमलाल बंसोड़, सोमनाथ चक्रधारी, अजय निषाद, देवेन्द्र साहू, नीलम सोनकर, डॉ. कोसरिया, विकास अग्रवाल, अभय ठाकुर, रवि साहू, गज्जू साहू, योगेश तिवारी, नट्टू भिंसरा, नितिश शर्मा, पुष्पा महानंद, पंकज ठाकुर, भीम यादव, जाफर खोखर, संदीप कटारिया, सन्नी तुमरेकी, योगेश साहू, तरूण श्रीवास, अजीत जगत, ईश्वरी नामदेव, सोहन साहू, सूरज साहू, भागवत साहू, संतोष साहू, राजेन्द्र साहू, हेमलाल नायक, दानी वर्मा, सुनील देवांगन, सोनू ठाकुर, मनीष शर्मा, सुमीत जोशी, दीपेन्द्र ठाकुर, संतोष कोसले, आकाश दीवान, राकेश यादव, श्रीनिवास राव, ताराचन्द मिश्रा, अमित शर्मा, मोहम्म्द सरोज, अतीत राठौर, राजेश बघेल, हरीश साहू, बसंत तिवारी एवं बहुतों की संख्या में कांग्रेसजनों ने मिलकर जश्न मनाया।