नई दिल्ली:राहुल गांधी ने कहा कर्नाटक की जनता को, कर्नाटक के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को और सभी नेताओं को इस जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। राहुल गांधी ने कहा कर्नाटक चुनाव में गरीब जनता की शक्ति ने क्रोनी कैपिटलिस्ट ताकतों को हराया है और अब यह हर राज्यों में होगा।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिल रही जीत पर राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें सबसे अच्छी बात यह लगी कि उनकी पार्टी ने गलत शब्दों से यह चुनाव नहीं लड़ा.उन्होंने जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.उन्होंने कहा, “देखिए कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ क्रोनी कैपिटलिस्ट्स की ताकत थी और दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी. शक्ति ने ताकत को हरा दिया. यही हर राज्य में होगा