मुम्बई;मुंबई. बॉलीवुड में कई ऑनस्क्रीन जोड़ियां ऐसी हैं, जिन्हें दर्शक साथ देखना खूब पसंद करते हैं. फिल्म में इन कलाकारों का साथ होना ही सफलता की गारंटी माना जाता है. ऐसी एक जोड़ी थी जिसने 80 के दशक में काफी धमाल मचाया था.गोविंदा और नीलम ने साथ में 14 फिल्मों में काम किया है. एक साल तो दोनों की 6 फिल्में रिलीज हुई थीं.गोविंदा और नीलम की कैमिस्ट्री इतनी अच्छी थी कि एक वक्त पर हर निर्माता निर्देशक बस इन दोनों को ही कास्ट किया करते थेगोविंदा और नीलम की जोड़ी को दर्शक पसंद किया करते थे. गोविंदा का डांसिंग स्टाइल और नीलम का मुस्कुराता चेहरा लोगों को अपनी ओर खींच लिया करता था. इस जोड़ी ने सबसे पहले साल 1986 में साथ काम किया था. इस साल दोनों की दो फिल्में आई थीं ‘इल्जाम’ और ‘लव 86’. ‘इल्जाम’ गोविंदा की पहली फिल्म थी और इसमें उन्होंने पहली बार नीलम के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसी साल गोविंदा और नीलम की फिल्म ‘लव 86’ भी रिलीज हुई थी.

ब्रेकिंग
- शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई:डॉ रमन सिंह
- मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर
- नगर निगम रायपुर निर्वाचन के लिए मतगणना जारी
- चार उद्योगों की लीजडीड निरस्त, 3 करोड़ 62 लाख से अधिक की वसूली
- भूपेश बघेल बने, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव: पंजाब के प्रभारी